November 22, 2024

YouTube Par Video Ko Viral Kaise Karen

Share

यूट्यूब पर वैसे कई सारे चैनल बने हुए है और उनमें से वही चैनल ग्रो होता है। जिनके वीडियो में व्यूज आते है और ज्यादा व्यूज तब आते है। जब वीडियो वायरल होता है। ऐसे में काफी सारे लोग ये जरूर जानना चाहते है की यूट्यूब वीडियो को वायरल कैसे करे। तो हमारी ये पोस्ट आपको बताएगी की कैसे वीडियो को वायरल करते है।

YouTube Par Video Viral Kaise Karen

YouTube पर वीडियो को वायरल कैसे करे

यूट्यूब पर वीडियो कई कारणों से वायरल होती है और वो कारन कौन से है। चलिए आपको बताया जाये।

यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए सबसे पहले ये देखना पड़ेगा की जो वीडियो हम बना रहे है। तो उस वीडियो कोई डिमांड है क्या यानि की लोग वो वीडियो देखना पसंद करते है की नहीं।

यूट्यूब पर ऐसी वीडियो अपलोड करनी चाहिए। जिसे लोग देखना पसंद करते हो और उस वीडियो के बारे में सर्च करते हो। हमें कैसे पता चलेगा की लोग इस वीडियो को देखना पसंद करेंगे की नहीं।

इस बात का पता लगाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर वैसी वीडियो सर्च करनी है और फिलटर वाले सेक्शन में एक महीने का डाटा सेलेक्ट कर लेना है। इससे ये पता चल जायेगा की बाकि के लोग वैसी वीडियो डालते है की नहीं।

अगर वैसी वीडियो सामने आती है तो उनके व्यूज देखने है की व्यूज कितने है। उनके वीडियो में व्यूज ज्यादा है तो आप भी वैसी वीडियो बना सकते है।

यूट्यूब वीडियो कैसे बनाये?

वीडियो बनाते समय कई बातो का ध्यान रखे। जैसे की वीडियो कॉंफिडेंट के साथ बनाये। अगर चेहरा दिखा रहे है तो कैमरे देख कर बात करे और वीडियो कई ऐसी चीजों को जोड़े।

जिससे वीडियो देखने वाले बोर ना है। जैसे की वीडियो के बिच में एंटरटेन करने की कोसिस करे। इसके अलावा शुरू में वीडियो को ज्यादा लम्बा ना बनाये।

शुरू में ज्यादा लम्बी वीडियो बनाते है तो लोग वीडियो पुरा नहीं देखेंगे और आपके वीडियो का वॉचटाइम बहुत कम आएगा और आगे जाके वीडियो में व्यूज आना बंद हो जायेंगे।

यूट्यूब पर वीडियो ऐसी बनानी है। जिसमे व्यूज सर्च से आते रहे और इसके लिए आपको कीवर्ड का इस्तेमाल करना है। वीडियो के टैग वाले सेक्शन में कई ऐसे कीवर्ड डालने है।

जिसे लोग सर्च करते हो, लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना की कीवर्ड वीडियो से जुड़े हो। अगर दूसरे कीवर्ड डालोगे तो यूट्यूब को पता चला तो वो वीडियो वो निकाल भी सकते है।

इसे भी पढ़े:- YouTube Gaming Channel Ko Fast Grow Kaise Karen

यूट्यूब पर वीडियो डालने का सही तरीका

यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करने का एक तरीका है। अगर उस तरीके से वीडियो यूट्यूब में डाली जाती है तो उस वीडियो पर व्यूज आना चालू हो जाते है। चलिए में आपको बताता हूँ, यूट्यूब पर मोबाइल से वीडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या है।

जब वीडियो बन कर रेडी हो जाये तो उस वीडियो को अपलोड वाले सेक्शन में जाके सेलेक्ट कर ले। उसके बाद वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डाल दे और वीडियो को प्राइवेट या फिर अनलिस्टेड में पब्लिश करे।

उसके बाद जब वीडियो पुरे तरीके से अपलोड हो जाये। फिर YT Studio को ओपन करले और अपलोड किये वीडियो के एडिट वाले सेक्शन में जाके। उस वीडियो में जोभी चीजे बाकी है। वो सब डाल दे।

जैसे की टैग, कैटेगरी और थंबनेल। इसके बाद वीडियो को पब्लिक करके सेव करदे। इस तरीके से मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड हो जायेगा। लेकिन आप एक बात का हमेशा ध्यान रखे।

जब वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग डाले। उसमे एक ऐसा कीवर्ड होना चाइये। जो आपके वीडियो से जुड़ा हो और ज्यादा लोग उस कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करते हो।

ऐसा करने से उस वीडियो पर यूट्यूब सर्च से व्यूज आएंगे। इसके अलावा यूट्यूब खुद उस वीडियो को ज्यादा लोगो को भेजेगा। इससे वीडियो वायरल भी हो सकती है।

वीडियो को वायरल करना है तो ये गलती ना करें?

वीडियो को अपलोड करने के बाद काफी सारे लोग एक जैसी गलती करते है और वो गलती है। उस वीडियो को शेयर करना। आपको ये गलती नहीं करनी क्यूंकि ऐसा करने से क्या होगा की आप ऐसे लोगो को अपना वीडियो भेज देंगे।

जिनको ऐसी वीडियो देखना पसंद नहीं है, तो वो लोग वीडियो को थोड़ा देखेंगे और बंद कर देंगे। इससे आपके वीडियो को वॉचटाइम नहीं मिलेगा और यूट्यूब को भी लगेगा की इस वीडियो कुछ ख़ास नहीं है।

तो यूट्यूब वीडियो को आगे लोगो नहीं भेजेंगे और वीडियो पूरी तरीके से डाउन चला जायेगा। इसीलिए वीडियो को शेयर नहीं करना चाहिए। जिनको आपकी वीडियो देखनी होगी वो यूट्यूब पर सर्च करेंगे।

अगर ऐसे वीडियो में व्यूज आते है, तो उस वीडियो को वॉचटाइम भी अच्छा मिलेगा और लोगो को आपकी वीडियो पसंद आयी तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे। इससे चैनल ग्रो भी होगा।

तो ये थे कुछ तरीके जिन पर ध्यान देके यूट्यूब पर वीडियो को वायरल कराया जा सकता है। मैं आसा करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल “YouTube Video Ko Viral Kaise Karen” जरूर पसंद आया होगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *