आज हम बात करने वाले है, Apple कंपनी के बारे में की Apple कंपनी का मालिक (owner) कौन है और ये किस देश की कंपनी हैं। आप ये जानते ही होंगे की Apple के Iphone को दुनिया भर में कितना पसंद किआ जाता है। इसके अलावा Apple कंपनी के लैपटॉप MacBook को काफी पसंद किआ जाता है। इस कंपनी की खास बात ये है की ये कंपनी अपनी कमाई का ज्यादातर पैसा रीसर्च में इस्तेमाल करती है।
इसी कारण से Apple के प्रोडक्ट इतने महंगे होते है। अगर आप Iphone इस्तेमाल करते है तो आपको मेरे से ज्यादा पता होगा इस फ़ोन के बारे में। अब चलिए जानते है Iphone का मालिक कौन है और Apple कंपनी की स्थापना कब की गयी थीं।
Apple का मालिक कौन है ?
इस कंपनी के मुख्य अघिकारी स्टीव जॉब्स थे। हालांकि अब वे इस दुनिया में नहीं है। उनकी मृत्यु केंसर के कारण हुई थीं। आपको बता दे की Apple कंपनी की स्थापना तीन लोगों ने मिलकर की थीं, जिसमें स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़्निएक और रोनाल्ड वेन है।
स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद इस कंपनी को टिम कुक ने संभाला था और अभी Apple के CEO के रूप में टिम कुक काम कर रहे है और ये Apple में सबसे बड़े अंदरूनी शेयर धारको में से एक है।
आप में से काफी सारे लोगो ये जानते नहीं होंगे की Apple ने टेक्नोलॉजी से जुड़े कई प्रोडक्ट बना चुकी है। लेकिन Apple को उसके सफलता नहीं मिली थी। आखिर 2007 में Apple ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन उस समय में मार्किट में बहुत अच्छे अच्छे फोन आ चुके थे और Apple के फ़ोन में कुस ऐसी चीजे थी।
जो Apple के फ़ोन को दुसरो से अलग बनती थीं। इस कंपनी की ख़ास बात ये है की ये कंपनी अपने Iphone के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खुद बनाती है। इसिलए ज्यादातर लोग Apple के नए आने वाले Iphone का वेट करते है और आप में से कई लोग भी इस लिस्ट में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़े:
Apple किस देश की कंपनी है ?
Apple अमेरिका देश की कंपनी है, क्यूंकि Apple के मालिक स्टीव जॉब्स अमेरिका के निवाशी थे और इस कंपनी की स्थापना भी अमेरिका में की गयी थी। इसी कारण से Apple अमेरिका यानि की USA की कंपनी है।
अब आप लोग हमारे इस आर्टिकल “Apple कंपनी का मालिक कौन है और Apple किस देश की कंपनी है” से जान ही गए होंगे की Apple का Owner कौन है। अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इसे आगे जरूर शेयर करे।
3 thoughts on “Apple company ka malik kaun hai or ye kis desh ki company hai”