September 17, 2024

10 New Games for Android & iOS of APRIL 2024

Share

तो हैलो दोस्तों । उमीद करता हूँ की आप एक दम बढ़िया होंगे। तो दोस्तों आज आपको एसी 10 NEW MOBILE GAMES के बारे मे बताऊँगा जो हाल ही मे 1, APRIL 2024 को न्यू लॉन्च हुई है । ये सारी गेम्स बहुत ही अच्छी है, इसके ग्राफिक भी इतने अच्छे है की आपको यह गेम खेलके मजा ही आएगा । इन गेमों मे से एक भी गेम एसी नहीं है जिसे खेल के आप बोर हो सके। सभी गेम बहुत ही बढ़ीया है। इसने Shutting, Fighting ओर Multi Player जैसी कई सारी गेम्स है। तो चलिए जानते है वो गेम्स कॉनसी है ।

10 New Games for Android & iOS of APRIL 2024
10 New Games for Android & iOS of APRIL 2024

Top 10 New Mobile Games Released on 1 April 2024

1. DARKEST DAYS MOBILE

यह एक दम नया adventure गेम है जो हाल ही मे लॉन्च हुआ है। यह गेम Hollywood मूवीज पर आधारित गेम है । इस गेम मे सभी लोग जोम्बी बन गए होते है ओर हर जगह सिर्फ जोम्बी ही देखने को मिलते है यानि की यह गेम एक HORRER GAME है ओर ओपन वर्ल्ड गेम है। ओर आप अकेले ही बचे हुए होते है आपको इस गेम मे Survive करके बचना होता है । ओर हाँ आपके साथ साथ कुस ओर लोग होते है जिकों बचाने की जिम्मेदारी हमारे सिरे पर होती है । इस गेम की SIZE : 3.5 GB है ओर यह एक online गेम है।

2. CITY OF OUTLAWYS

यह गेम GTA V ओर INDIAN BIKE DRIVING 3D जैसी गेम है । यह एक ओपन वर्ल्ड गेंगस्टेर वाली गेम है । इस गेम की खासियत यह है की इस गेम मे खुदका एक अलग गैंग बना सकते है ।इस मे बंदुके खरीद ओर बेच सकते है। इस गेम की SIZE : 2.00 GB है ओर यह एक online गेम है।

3. PRO MOTOR

यह गेम एक bike रैसिंग गेम है । इस गेम के ग्राफिक काफी अच्छे है। इसिके साथ साथ bikes मे कई सारे features दिए गए है । जिससे कोई अपनी से आगे वाली किसी भी व्हीकल को बॉम्ब फेक के उड़ा सकते है । इस गेम की SIZE : 1.5 GB है ओर यह एक online गेम है।

4. POLYGUNS FPS : Shooter Strike

यह गेम एक shutting गेम है । यह एक low quality वाला गेम है को किसी भी काम RAM वाले फोन मे चल जाएगा । ओर इस गेम की मजेदार बात यह है की इस गेम को हम ऑफलाइन भी खेल सकते है । इस गेम मे हर तरह के हाथियार (Weapons) चलाने को मिल जाएंगे ।

5. The Apocalypse / Revelation

यह एक open world survival गेम है । इस गेम की डिटेलिंग काफी बढ़िया है। इस गेम मे भी PALWORLD GAME के जैसे हमे अपने खाने का ध्यान रखना पड़ता है ओर PALWORLD की तरह ही इसमे चीजे इकट्ठा करनी होती है। यह गेम एक दम Palworld जैसी ही है बस सिर्फ इस गेम मे Pokémon जैसे केरेक्टर नहीं है । इस गेम की SIZE : 2.5 GB है ओर यह एक online गेम है।

6. Age of Empires Mobile

यह गेम TENSENT DEVLOPERS के द्वारा बनाई गई गेम है। इस गेम के ग्राफिस काफी बढ़िया है। यह गेम की तरीकों से बढ़िया है। इस गेम मे हम खुद जे सेना तैयार करके लड़ने जा सकते है। एवं इस गेम मे हम अपने गाव को भी बना सकते है । इस गेम की SIZE : 3.0 GB है ओर यह एक online गेम है।

7. Project Racer

यह एक Car Racing Game है ओर यह गेम काफी बढ़िया है। अगर आप कार रेसिंग गेम Lover है ओर आपने यह गेम नहीं खेली तो आप बहुत कुस मिस कर रहे है । इस गेम की डिटेलिंग काफी बढ़िया है। इस गेम को डेवलपर्स ने इतनी detailing के साथ बनाया है की आपको एक दम रियल है एसा लगेगा। इस गेम की मजेदार बात तो यह है की यह एक Offline Game है ओर यह गेम मात्र SIZE : 850 MB की ही है ।

8. Legend Difficult Climbing Game

सायद आप इस गेम को जानते ही होंगे । यह गेम एक टाइम पर इतना फेमस हुआ था की हर एक Youtuber बस यही गेम देखने मिलता था। उसी गेम को डेवलपर्स ने फिरसे की नए Features के साथ फिरसे लॉन्च कर दिया है । यह गेम एक PC GAME है लेकिन अब हम इस गेम को अपने Android फोन मे भी खेल सकते है । इस गेम को न्यूटन के नियम के आधार पर बनाया गया है।

9. After That Day

नाम पढ़ कर ही सोचिए यह गेम कैसी होगी । इस गेम मे कुछ एसा है की आप एक दिन सो कर उठ ते है ओर उठ ने के बाद देखते है की पूरी दुनिया बदल गई हुई दिखती है । ओर हाँ जब आप सो कर उठते है तो उसके बाद survive करना काफी मुस्किल होता है । हर मोड पर कोई न कोई नया खतरा आपका इंतेजार करता हुआ देखने को मिलेगा। इस गेम भी PALWORLD GAME जैसी ही लगेगी। इस गेम की SIZE : 250 MB की ही है । यह एक Offline Game है ।

10. Guns & Gangs

तो दोस्तों यह इस Game List की सबसे आखरी वाली गेम है । लेकिन यह गेम इतनी बढ़िया गेम है की आप अगर इस गेम को एकबार खेलना चालू कर दोगे तो आपको इस गेम की आदत पढ जाएगी । एकबार खेलना शुरू करदोगे तो इसको बंद करने का मन ही नहीं होगा। इस गेम का नाम पढ़ कर ही आपको पता चल गया होगा की यह कैसी गेम होगी। यह गेम काफी बढ़िया है ओर इस गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे है । यह गेम खेलते समय एसा लगेगा की Free Fire ओर PUBG जैसी गेम्स तो इसके साथ कुछ भी नहीं है । ओर बात करे इस गेम के SIZE की तो इस गेम का SIZE : 1 GB ही है । यह एक online Game है ।

तो दोस्तों यह है TOP 10 BEST NEW ANDROID GAMES OF 2024. जिसमे Adventure Game, 2024 New Offline Game, ओर इसमे की सारी Best Offline Games भी है। अगर दोस्तों किसी को इन गेम्स की लिंक चाहिए तो हमे Comment करके जरूर बताए ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *