हर एक गैमर का सपना होता है की वो अपने लिए Gaming PC बनाये। लेकिन Gaming PC Build कैसे करें ये सवाल सामने आ जाता हैं। आज से पहले आपने कभी PC Build नहीं किआ हैं तो आपको मैं जो बताने वाला हूँ। उसे पढ़ कर आप आसानी से सिख जायेंगे की Gaming PC बिल्ड कैसे करें।
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा की कम्प्यूटर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। तो PC Build करने के लिए निचे दिए गए सारे पार्ट्स की जरूरत होती हैं, लेकिन आपको ऐसे पार्ट्स लेने है जो की एक दूसरे पार्ट्स को सपोर्ट करते हो।
- Cabinet (CPU Box)
- PSU (Power Supply)
- Motherboard
- Processor (CPU, APU)
- Processor Fan
- RAM
- SSD या फिर HDD स्टोरेज के लिए
- Graphics Card (GPU)
- Monitor
- Keyboard
- Mouse
- Speaker
Gaming PC Build Kaise Karen
PC Build कैसे करते हैं उसके बारे में जाने, उससे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा की CPU के बारे में। क्यूंकि काफी लोग कैबिनेट को CPU कहते हैं, लेकिन जो Processor आता हैं उसे CPU कहाँ जाता हैं और Processor भी दो तरह के होते हैं।
Processor का पहला प्रकार CPU हैं, अगर आप ऐसा Processor लेते हैं। तो आपको PC Build करते समय Graphics Card भी लेना पड़ेगा। अगर आप APU लेते हैं तो आपको ऐसे Processor में अंदर ही Graphics मिल जाते है।
इस Processor के साथ अगर आप Graphics Card लगाना चाहे तो वो भी लगा सकते हैं। अब चलिए चलिए जानते है Gaming PC Build Kaise Karen. ऊपर दिए सारे PC पार्ट्स आप को ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जायेंगे।
जब आप PC पार्ट्स लेले, तो सबसे पहले आपको Motherboard को बॉक्स से बहार निकाल ना है और उसी के बॉक्स के ऊपर रख देना हैं। उसके बाद आपको Processor को लेना हैं, लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे की Processor की निचे की साइड में जो पिन्स होते है उन्हें टच ना करें।
अगर एक भी पिन मुड़ गयी तो Processor काम नहीं करेगा, तो ध्यान से Processor को बिना जोर लगाए Motherboard में लगा दें। जब Processor लग जाए, तो उसके ऊपर आपको थर्मल पेस्ट थोड़ा सा लगा देना हैं। अभी कई ऐसे प्रोसेसर आते हैं जिनके साथ आपको Processor Fan भी मिलता हैं।
तो उस Cooling Fan में पहले से ही थर्मल पेस्ट लगा हुआ होता है। अगर पहले से ही थर्मल पेस्ट लगा हुआ है तो आपको लगाने की जरूरत नहीं हैं और उसके बाद आपको Processor के ऊपर उस फेन को लगा देना हैं। इसके बाद आपको RAM को भी Motherboard में लगा देना हैं।
Motherboard को Cabinet में लगाए।
जब आप Motherboard में Processor और RAM सही से लगादे। उसके बाद आपको Motherboard को Cabinet में लगा देना है, लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें की Motherboard को लगाने से पहले आपको Motherboard के साथ जो आयो सील्ड मिली हैं।
उसे सबसे पहले Cabinet की पीछे की बाजू लगा दे फिर मदर बोर्ड को कैबिनेट में लगा दे। Motherboard कैबिनेट में सही से लग जाए। उसके बाद Power Supply को कैबिनेट में फिट कर देना हैं।
जब आप Power Supply लगा दे फिर आपको Cabinet के वायर और Power Supply के वायर को Motherboard में कनेक्ट कर देने हैं। अगर Graphics Card लिया है तो उसे भी Motherboard में सही से लगा देना हैं।
अब बारी आती है स्टोरेज की तो स्टोरेज के लिए आप SSD या फिर HDD ले सकते हैं और दोनों लगाना चाहे तो दोनों को भी लगा सकते हैं। SSD और HDD को आप SATA Cable के जरिये Motherboard से कनेक्ट कर सकते हैं। इस तरीके से आप PC Build कर सकते हैं।
PC Build होने के बाद क्या करें?
Cabinet तैयार हो जाए उसके बाद HDMI Cable या फायर VGA Cable के जरिये Cabinet को Monitor के साथ जोड़ देना है। Keyboard और Mouse को कैबिनेट में जोड़ देने हैं।
इस तरीके से PC बिल्ड हो जायेगा। अब आपको एक और काम करना पड़ेगा जो ये है की आपको जो भी Windows अपने PC चलना हैं। उसे Install कर लेना हैं।