October 16, 2024

Garena Free Fire Redeem Code Of 17 August 2021

Share

Free Fire हमारे देश में सबसे पॉपलुर गेम्स में से एक गेम है। इस गेम छोटे से बड़े हर लोग खेलना पसंद करते है और इस गेम में बहुत सी ऐसी चीजे होती है। जो इस गेम को काफी मजेदार बनाती है। चाहे वो गेम में कोई स्किन हो या फिर कोई Emote. Free Fire गेम में बहुत से इवेंट भी आते रहते है। जिसमे कई चीजे गेम में Free में दी जाती है और कई ऐसे इवेंट होते है। जिसमे gamers को कई टास्क भी दिए जाते है और उस टास्क कम्पलीट करते ही रिवॉर्ड भी दिए जाते है। आज में आपको Free Fire Redeem Code 17 August 2021 के बारे में बताने वाला हूँ।

हाल ही में Free Fire गेम में एक टूर्नामेंट चल रहा था। जिसमे इंडियन सर्वर में इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीम की जानी थी। जिसमे एक टास्क रखा गया था की जैसे ही लाइव स्ट्रीम में लाइव वाचिंग दो लाख हो जाएगी तो एक Redeem Code दिया जायेगा और Redeem Code का इस्तेमाल करके Free में Emote और Green Balloon token ले सकते है।

तो इस टूर्नामेंट की लाइव वाचिंग दो लाख तक पहुंच गयी थी और रूल्स के मुताबिक एक रिडीम कोड भी दिया गया। जिसका इस्तेमाल करके काफी सारे लोगो को Free में Emote और Green Balloon Token मिल गए है और वो Redeem Code ये है “FFCO -8BS5-JW2D” और इस का इस्तेमाल करके आप भी फ्री में emote ले सकते हो।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *