December 22, 2024

Gionee Max Next Sale Date हिन्दी में

Share

जानीमानी कंपनी Gionee ने बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में मात्र 5999 की कीमत के साथ Gionee Max स्मार्टफोन को उत्तार कर दिखा दिया है की इस कीमत में भी इतनी सुविधाएं दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 31 अगस्त 2020 Flipkart चली थी।

जिस सेल में इस फ़ोन को काफी लोगों ने आर्डर किआ था, जिसमे से में भी एक हूँ। अब हम इधर जानेंगे की Gionee Max Next Sale Date कौन सी है और इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या है?

Gionee Max Next Sale Date
Gionee Max

Gionee Max Next Sale Date और उसके स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले हम जानते है इस फ़ोन की डिस्प्ले के बारे में, तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन की कीमत इतनी कम है, लेकिन इसमें फीचर काफी दिए गए है। जैसे की इस फ़ोन में बड़ी स्क्रीन के अलावा 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

जिसे एक बार चार्ज करने पर जल्दी बार बार चार्ज करना नहीं पड़ेगा। इस फ़ोन को केवल एक ही वेरिएंट के साथ लाया गया और वो है 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज।

इस फोन को तीन कलर वेरिएंट के साथ उतारा गया है, जिसमे Red, Black और Royal Blue शामिल है। अब बात करें इस फ़ोन के प्रोसेसर की तो इस फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।

इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वो भी वाटरड्रोप नौच में और हां इस फ़ोन की डिस्प्ले में आपको वाटरड्रोप नौच भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा बात करें इस फ़ोन के रियर कैमरा की तो इस फ़ोन में डुएल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा डिजिटल कैमरा है।

अब जानते है की इस स्मार्टफोन की Next sale कब और कहाँ लगने वाली है तो इस फ़ोन Gionee Max Next Sale Date 30 सितम्बर 2020 है और Flipkart पर दोपहर 12 बजे लगने वाली है। मैं आसा करता हूँ की आपको ये जानकारी जरूर काम आयी होगी।


Share

2 thoughts on “Gionee Max Next Sale Date हिन्दी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *