March 19, 2024

Kya GTA 5 Android Phone Me Chalega

Share

GTA 5 एक ऐसी गेम है। जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है। लेकिन ये गेम बड़े-बड़े डिवाइस में चलती है। जैसे की गेमिंग लैपटॉप और कम्प्यूटर या फिर प्ले स्टेशन में। लेकिन फिर भी काफी सारे लोग जानना चाहते है की क्या GTA 5 को एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में चला सकते है की नहीं। तो सबसे मैं आपको GTA 5 के बारे में कुछ जरुरी बाते बताना चाहूंगा, जिससे आपको इतना तो पता चल जायेगा की GTA 5 in mobile में चल सकता है की नहीं।

अगर आप GTA V को खेलना चाहते है तो आपको अच्छी स्टोरेज, रैम और प्रोसेसर वाला डिवाइस चाहिए। जिसमे ग्राफ़िक्स कार्ड भी होना चाहिए और फ़ोन की बात करे तो अभी के समय में अच्छी रैम और स्टोरेज वाले फ़ोन मार्किट में जरूर मिल जायेंगे। लेकिन फ़ोन में ऐसा प्रोसेसर और ग्राफ़िक्स कार्ड नहीं होता है, जो इस गेम को सपोर्ट कर सके। इसीलिए इस गेम को आप अभी तो एंड्राइड फ़ोन में नहीं चला सकते। लेकिन कुछ हाल ही कुछ ऐसी बाते भी सामने आयी है की आने वाले वक्त में फ़ोन के लिए भी GTA 5 गेम आ सकती है।

आप मेसे काफी सरे लोग जरूर जानते होंगे की GTA 5 का Full Form क्या है। अगर नहीं जानते है तो मैं आपको बता देता हूँ की GTA 5 का पूरा नाम Grand Theft Auto 5 है।

अगर इस गेम को कम्प्यूटर में खेलना चाहते है, तो GTA V लिए Minimum System Requirements और Recommended System Requirements क्या-क्या चाहिए। चलिए उसके बारे में भी थोड़ा सा जान सकते है।

Kya GTA 5 Game Ko Phone me chala sakte hai

GTA 5 Minimum System Requirements

  • GTA V के लिए Operating सिस्टम की बात करे तो, इस गेम को विंडोज 8.1 64 बिट, विंडोज 8 64 बिट और विंडोज 7 64 बिट सर्विस पैक 1 में चला सकते है।
  • प्रोसेसर की बात करे तो, AMD Phenom 9850 Quad-Core Processor @ 2.5GHz (4 CPUs) या फिर Intel Core 2 Quad CPU @ 2.40GHz (4 CPUs) चाहिए।
  • इस गेम के लिए मिनिमम 65GB HDD स्पेस चाहिए।
  • मिनिमम रैम 4GB चाहिए।
  • वीडियो कार्ड की बात करे तो, AMD HD 4870 1GB (DX 10, 10.1, 11) या फिर NVIDIA 9800 GT 1GB मिनिमम में चाहिए।
  • साउंड कार्ड मिनिमम 100% DirectX 10 compatible चाहिए।

ऊपर दिए सिस्टम requirements से low सेटिंग में GTA 5 को अपने PC में या फिर लैपटॉप में खेल सकते है।

GTA 5 Recommended System Requirements

  • Operating System की बात करे तो रेकमेंडेड में विंडोज 8 64 बिट, विंडोज 8.1 64 बिट या फिर विंडोज 7 64 बिट सर्विस पैक 1 चाहिए।
  • प्रोसेसर की बात करे तो AMD X8 FX-8350 @ 4GHZ (8 CPUs) या फिर Intel Core i5 3470 @ 3.2GHZ (4 CPUs) चाहिए।
  • रैम 8GB चाहिए।
  • वीडियो कार्ड के लिए AMD HD7870 2GB या फिर NVIDIA GTX 660 2GB चाहिए।
  • साउंड कार्ड चाहिए 100% DirectX 10 compatible
  • HDD स्पेस 65GB चाहिए।

तो ये थे GTA 5 के लिए Minimum और Recommended सिस्टम requirements, जिस सिस्टम में ये सब है। उसमे आप GTA V खेलने का मजा ले सकते हो। लेकिन फ़ोन अभी तो GTA 5 नहीं चला सकते है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *