आज के समय में मोबाइल फ़ोन सबकी जरुरत बन गया हैं। छोटे से लेकर बड़े हर कोई मोबाइल के दीवाने हैं। जितनी चीजें घर में नहीं होती हैं उससे कई ज्यादा डाटा मोबाइल फ़ोन सेव होता हैं। जैसे की कांटेक्ट नंबर, अच्छी से अच्छी तस्वीरें और इसके अलावा बहुत कुछ मोबाइल के अंदर होता हैं। अगर ऐसे में वो मोबाइल खो जाये तो सबसे ज्यादा दुःख फ़ोन खो जानेका नहीं बल्कि उसमे जो डाटा होता है वो खो जानेका होता है। ऐसे में “खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे” ये सब इंसान सोचता रहता हैं।
अगर आप भी ये सोच के आये की गुम हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे। तो आज में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप अपने खोये फ़ोन वापस पा सकते हैं और आज में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ वो केवल स्मार्टफोन के लिए ही हैं। अब चलिए जानते की खोये फ़ोन को कैसे ढूंढ सकते हैं।
गुम हुआ मोबाइल कैसे खोजे
खोया हुआ मोबाइल खोजने के लिए सबसे पहले आपको एक कम्प्यूटर या फिर मोबाइल की जरूरत पड़ेगी। जिसमे इंटरनेट चालू होना चाहिए। फिर आपको उस कम्प्यूटर में या फिर फ़ोन में उस ईमेल आईडी से लॉग इन कर लेना है, जो आपके खोये फ़ोन में थीं।
अगर आपके पास कम्प्यूटर है तो उसमे आप कोई भी ब्राउजर खोल लें। फिर Google में जाके सर्च करें “Find My Phone” इतना सर्च करने से आपके सामने आपके एरियेका मैप आ जायेगा। जिसमे आपको वो फ़ोन दिखाई देखने जिसमें आपकी ईमेल आईडी लॉग इन है।
आपको उस मैप पर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप मैप पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फुल मैप खुल के आ जाएगा। अब आपको ऊपर की राइट साइड में वो फ़ोन दिखाई देंगे, जिसमे आपकी ये ईमेल आईडी हैं। तो आपको उस फ़ोन पर क्लिक करना है जो खो गया हैं।
ऐसा करने से आप देख पाएंगे की आपका मोबाइल किस जगह पर हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखे की आपके खोये फ़ोन में इंटरनेट डाटा चालू होना चाहिए तब आप फ़ोन ट्रैक कर पाएंगे।
अगर आपका फ़ोन किसी को मिल जाता हैं और वो उस फ़ोन का इंटरनेट डाटा बंद कर देता है तो आपको आपके फ़ोन की लास्ट लोकेशन उसी जगह पर दिखाई देगी, लेकिन आपका फ़ोन किसी दूसरी जगह पर होगा।
अगर वो फ़ोन को फॉर्मेट कर देता है तो आपके फ़ोन में ईमेल आईडी निकल जाएगी और इसके बाद आप ढूंढ नहीं पाएंगे की आपका फ़ोन किछ जगह पर हैं। अब बात करते है की अगर आपके पास कम्प्यूटर नहीं है, तो आप कैसे अपने खोये फ़ोन को एक मोबाइल से खोजेंगे।
इसके लिए आप अपने फ़ोन भी किसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसके लिए आपको Google का ही एक एप्लीकेशन है, Google Find My Device. ये एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर मिल जाएगा।
जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। तो कुछ इस तरीके से खोये हुए फ़ोन को खोज सकते हैं। तो मैं आसा करता हूँ की आपको हमारी दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होंगी।
One thought on “Khoya Hua Mobile Kaise Khoje”