November 22, 2024

How To Unblock Debit Card (ATM Card) In Hindi

Share

ATM Card को Unblock कैसे कराये :- आपका में दिल से स्वागत करता हूँ, अपनी इस साइट पे और आपको इधर हर किसी के काम आये ऐसी जानकारी पढ़ने को मिलेगी। आज में आपको बताने वाला हूँ की एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करा सकते है और ATM Card और Debit Card को Unblock करने के लिए क्या क्या प्रोसेस करना पड़ता है।

वो में आपको इधर बताने वाला हूँ, जो आपको बहुत ही काम आएगा। अगर आपने अपने एटीएम कार्ड को या फिर डेबिट कार्ड को गलती से भी ब्लॉक कर दिया तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, आप उसे बिना किसी परेशानी के अनब्लॉक करा सकते हो। 

How To Unblock ATM Card
Unblock ATM Card

Debit Card (ATM Card) को अनब्लॉक करने का तरीका 

आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड हो तो आपको उस बैंक में जाना पड़ेगा और बैंक के अधिकारी को आपको बताना पड़ेगा आपकी परेशानी के बारे में तब बैंक अधिकारी आपकी परेशानी को समजेगा और आपसे पूछेंगा की एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे उहा तो आपको सही सही बता देना है।

बैंक अधिकारी आपकी परेशानी को समजेगा और आपसे कुछ प्रूफ माँगेगा की ये एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड आपि का है की नहीं ताकि वह आपके एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर सकते और आपसे कौन कौन से डॉक्यूमेंट मांगेगा उसकी जानकारी आपको निचे की और मिल जाएगी। 

इसे भी पढ़े:- मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले

ATM Card को Unblock कराने के लिए किन-किन Documents की जरुरत पड़ेगी ?

दोस्तों जब मेरा SBI का एटीएम कार्ड अनब्लॉक हुआ था और जब में बैंक में गया था तो मुझसे कुछ इस प्रकार के डॉक्यूमेंट मांगे थे। आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और जो एटीएम कार्ड अनब्लॉक करना है उसका नंबर ( आप ऊपर फ़ोटो में जो देख रहे है वैसे ही नंबर आपको आपके कार्ड में मिल जायेंगे।

आपको केवल वही नंबर देने है और एक बात का ध्यान रखे की आपको CVCया फिर CVV नंबर नहीं लिखना है। ) और उस डॉक्यूमेंट की जानकारी एक पेपर में लिखने को कही थी। ताकि उसके जरिये वो लोग एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कर सके। 

आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक में है उनके रूल्स अलग हो सकते है, मेने आपको जो भी डॉक्यूमेंट बताये उसके आलावा भी आपसे डॉक्यूमेंट मांग सकते है, जैसे की आपका वोटर कार्ड, पैन कार्ड और रेसन कार्ड तो आपको इन्हे भी साथ में रखना चाहिए। 

ताकि आप जब बैंक में जाये तो और आपके पास ये डॉक्यूमेंट आपका काम जल्दी हो जायेगा और आपको ये सब देकर आ जाना है और आपका एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड केवल २४ घंटो को अंदर अनब्लॉक हो जायेगा और फिर भी २४ घंटो के अंदर आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक ना हो तो आपको बैंक अधिकारी इसके बारे में बताना होगा। मेरा कार्ड तो केवल २४ घंटो के अंदर ही अनब्लॉक हो गया था।  


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *